बेंगलुरु स्थित बिजनेस-टू-बिजनेस सप्लाई चेन वाली कंपनी 'निंजाकार्ट' में निवेश करेंगे 'फ्लिपकार्ट' और 'वालमार्ट'
Image Credit: Shortpedia
फ्लिपकार्ट और वॉलमार्ट ने बुधवार को कहा की वे संयुक्त रूप से बैंगलुरू की कम्पनी 'निंजाकार्ट' में निवेश करेंगे। 'निंजाकार्ट' एक सप्लाई चेन वाली कम्पनी है जो 200 कलेक्शन सेंटर्स और 1200 वेयरहाउस के नेटवर्क के माध्यम से किसानों को खुदरा विक्रेताओं के साथ जोड़ती है। इन कम्पनियों का लक्ष्य एक साथ मिलकर पूरे भारत में किसानों के लिए आर्थिक अवसर पैदा कर उपभोक्ताओं को गुणवत्ता वाले उत्पाद उपलब्ध करवाना है।