फिच ने अमेरिका की क्रेडिट रेटिंग घटाई
Image Credit: Twitter
फिच रेटिंग्स ने अमेरिकी सरकार की क्रेडिट रेटिंग को एएए से घटाकर एए+ कर दिया, जिसके लिए "शासन के मानकों में लगातार गिरावट" का हवाला दिया गया। यह गिरावट हाल के ऋण सीमा नाटक के बाद आई, जहां सांसद इस साल की शुरुआत में ऋण सीमा सौदे पर अंतिम मिनट तक बातचीत कर रहे थे, जिससे देश की पहली चूक का खतरा था। 6 जनवरी का विद्रोह इसका एक प्रमुख योगदान कारक था।