फिच ने घटाई पाकिस्तान की रेटिंग, जल्द घोषित हो सकता है दिवालिया
Image Credit: pixabay
इन दिनों पाकिस्तान विदेशी और घरेलू कर्ज के बोझ तले दबा हुआ है.वहीं रेंटिग एजेंसी फिच ने पाकिस्तान को एक और झटका दिया है. एजेंसी ने पाकिस्तान की रेटिंग बी से घटाकर बी- कर दी है.साथ ही चेतावनी देते हुए कहा है कि पाकिस्तान के पास सिर्फ 1.5 महीने तक ही विदेशी सामान खरीदने के लिए पैसे बचे हैं.अब रेटिंग घटने के वजह से विदेशी निवेश भी घट जाएगा,जिससे लगातार करेंसी रूपये में गिरावट आ जाएगी. इसके चलते पाक दिवालिया भी घोषित हो सकता है.