वित्त सचिव ने कहा- भारत में वैध मुद्रा नहीं बनेगी क्रिप्टोकरेंसी, तैयार हो रहा टेंडर
Image Credit: Analytics insight
वित्त सचिव टीवी सोमनाथन ने कहा कि देश में क्रिप्टोकरेंसी को किसी भी दशा में लीगल टेंडर नहीं किया जाएगा। करेंसी का इस्तेमाल पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। संसद में क्रिप्टो बिल पेश करने से पहले काफी अध्ययन किया जा रहा है। बावजूद इसके क्रिप्टोकरेंसी किसी भी तरह से लीगल टेंडर नहीं होगी। देश में सोना भी लीगल टेंडर नहीं है, न ही चांदी या शराब लीगल टेंडर मानी गई हैं।