बजट रखेगा अगले 25 साल की तरक्की की बुनियाद, 'पीएम गतिशक्ति' के तहत बनेंगी 25,000 किलोमीटर सड़कें- वित्त मंत्री
Image Credit: ANI
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बजट 2022 को मंजूरी दी। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अब संसद में बजट पेश कर रही हैं। वित्त मंत्री सीतारमण ने कहा कि यह बजट अगले 25 साल की बुनियाद का बजट है। आधुनिक बुनियादी ढांचे पर निवेश की योजना है। आम निवेश को इस बजट में बढ़ावा मिलेगा। 'पीएम गतिशक्ति' आर्थिक बदलाव का ज़रिया, 'पीएम गतिशक्ति' हमारी प्राथमिकता का नारा उन्होंने दिया। 'पीएम गतिशक्ति' के तहत देश में 25,000 किलोमीटर सड़कें बनाने का इरादा है।