बिजली संकट की आशंका, सात सालों में पहली बार कोयला आयात करेगा भारत
Image Credit: Newsbyte
कोयले की कमी से निपटने के लिए केंद्र सरकार के स्वामित्व वाली कोल इंडिया सात सालों में पहली बार कोयला आयात करने जा रही है। विदेशों से मंगवाए गए इस कोयले को राज्यों और स्वतंत्र बिजली उत्पादकों के संयंत्रों को दिया जाएगा।देश में कोयले की कमी और उसके कारण अप्रैल में हुए भीषण बिजली संकट से सीख लेते हुए सरकार अब पहले ही पर्याप्त भंडारण सुनिश्चित करना चाहती है। कोल इंडिया दुनिया की सबसे बड़ी कोयला खनन कंपनी है।