रत्न एवं आभूषण के दमदार प्रदर्शन से जुलाई में 47.91% बढ़ा निर्यात
Image Credit: Shortpedia
वाणिज्य मंत्रालय ने बताया कि रत्न एवं आभूषण के दमदार प्रदर्शन से जुलाई में निर्यात 47.91% बढ़ा। निर्यात बढ़कर 35.17 अरब डॉलर हुआ। जुलाई में पेट्रोलियम उत्पादों, इंजीनियरिंग, रत्न एवं आभूण क्षेत्र का निर्यात बढ़ा। दूसरी तरफ आयात 46.40 अरब डॉलर होने से 11.23 अरब डॉलर का व्यापार घाटा हुआ। तिलहन, चावल, मांस, डेयरी एवं पॉल्ट्री उत्पादों के निर्यात में गिरावट आई। सोने के के आयात में भी तेजी आई।