निवेश और खपत बढ़ते ही आखिरी तिमाही में जीडीपी के सुधरने की उम्मीद
Image Credit: Shortpedia
पहली तिमाही में जीडीपी 23.9% गिरी तो अर्थशास्त्रियों ने चिंता जताई और सरकार को सुझाव दिया; अगर निवेश और खपत बढ़े तो अंतिम तिमाही तक जीडीपी सुधर सकती है। महंगाई के दबाव से बचने के लिए सरकार को और पैसे खर्चेने होंगे। निजी खर्च भी बढ़ाना होगा। दुनिया की सात बड़ी अर्थव्यवस्था वाले देशों में भारत की जीडीपी में सर्वाधिक गिरावट आई। औद्योगिक कामगारों की खुदरा महंगाई गिरकर 5.33% हुई