दुनिया के इस देश का नोट है हाई सिक्योरिटी फीचर से लैस, 2013 में हुई थी शुरुआत
Image Credit: ECB
दुनिया में हर देश के अपने नोट की अलग पहचान होती है. हर नोट का अपना अलग डिजायन और सिक्योरिटी फीचर्स होते हैं. लेकिन दुनिया का सबसे हाई सिक्योरिटी नोट यूरो नोट है. इस नोट को 90 डिग्री वाले गर्म पानी में डालकर धुलने से भी कोई प्रभाव नहीं पड़ता है. इस नोट को कॉपी करना काफी मुश्किल है क्योंकि इसकी डिजायन और सिक्योरिटी फीचर काफी तगड़ा है. इस नोट में 8 फीचर्स शामिल हैं.