8 देशों ने मिलकर बदला अपनी करेंसी का नाम, अब 'इको' के नाम से जाना जाएगा
Image Credit: shortpedia
शनिवार को फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुएल मैको की आइवरी कोस्ट की यात्रा के दौरान आइवरी के राष्ट्रपति एलास्साने ओउत्तारा ने तीन बड़े बदलावों की घोषणा की. उन्होंने कहा कि पश्चिमी अफ्रीका के बेनिन, बुर्किना फासो, गिनी-बसाउ, आइवरी कोस्ट, माली, नाइजर, सेनेगल और टोगो देशों ने साझा मुद्रा का नाम बदलकर इको करने का फैसला लिया है. साथ ही फ्रांस में मौजूदा मुद्रा CFA फ्रैंक को अलग करने का भी निर्णय लिया.