ईडी ने रोज वैली मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कुर्क की 54 करोड़ की संपत्ति
Image Credit: Economic Times
ईडी ने रोज वैली ग्रुप ऑफ कंपनीज और इसके प्रमोटरों के खिलाफ जारी जांच में 54 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति कुर्क की। इस मामले में अब तक 1171.71 करोड़ की कुर्की हो चुकी है। कुर्क की गई संपत्तियों में रोज वैली समूह के चेयरमैन गौतम कुंडू और उनकी पत्नी के नाम पर बीमा पॉलिसी के साथ-साथ पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और बिहार में इमारतें और भूखंड शामिल हैं।