ईडी ने जब्त की कार्वी स्टॉक ब्रोकिंग की 1,984 करोड़ रुपये की संपत्ति
Image Credit: Rediff
बैंकों की शिकायत और हैदराबाद पुलिस की एफआईआर के आधार पर मनी लॉन्ड्रिंग जांच के बाद ईडी ने शेयर ब्रोकर कंपनी कार्वी स्टॉक ब्रोकिंग की 1,984 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की। आरोप है कि कार्वी समूह ने ग्राहकों के 2,800 करोड़ के शेयरों को गिरवी रखकर बैंकों से मोटा कर्ज लिया। सेबी और एनएसई के आदेश पर ग्राहकों के शेयर जारी किए गए तो वह कर्ज एनपीए हो गया।