डीमार्ट का मार्केट कैप नेस्ले से 62 करोड़ रुपये ज्यादा
Image Credit: Shortpedia
सुपरमार्केट चेन डीमार्ट महज ढाई साल में देश की सबसे बड़ी आठवी कंपनी बन गई है। ढाई साल में इस कंपनी के शेयर ने 290% का रिर्टन दिया और कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन 1,55,948 करोड़ रुपए पहुंच गया। कंपनी ने नेस्ले और बजाज फिनसर्व जैसी कंपनियों को पछाड़ दिया है। वहीं डीमार्ट के फाउंडर राधाकृष्ण दमानी (43,300 करोड़ रुपये) ने संपत्ति के मामले में गौतम अडाणी को पछाड़ दिया है।