20 साल में पहली बार घटेगा Direct Tax Collection; 13.5 लाख करोड़ का है लक्ष्य
Image Credit: Shortpedia
20 साल में पहली बार Corporate and Personal Income Tax घट सकता है। 31 मार्च 2020 तक सरकार ने 13.5 लाख करोड़ रुपए के कलेक्शन का लक्ष्य रखा था। ये लक्ष्य पिछले वित्त-वर्ष के वास्तविक कलेक्शन 11.37 लाख करोड़ रुपए के मुकाबले 17% अधिक है। फिलहाल डायरेक्ट टैक्स से 23 जनवरी तक 7.3 लाख करोड़ रुपए ही मिले। ये पिछले साल इसी समय तक हुए कलेक्शन से 5.5% कम है।