रिलायंस के संस्थापक धीरूभाई अंबानी कभी सड़कों पर बेचते थे भजिया, 10वीं तक ही कर पाए थे पढ़ाई
Image Credit: shortpedia
आज देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के फाउंडर धीरूभाई अंबानी की पुण्यतिथि है। धीरूभाई ने केवल हाईस्कूल तक पढ़ाई की थी और उसके बाद परिवार की आर्थिक मदद के लिए पकौड़े बेचने लगे थे। फिर 16 की उम्र में यमन चले गए थे फिर भारत आकर उन्होंने मुंबई में 1958 में 15 हजार रुपये की पूंजी के रिलायंस कमर्शियल कॉरपोरेशन नाम से ऑफिस खोला और खुदको मसाला व्यापारी के रूप में लॉन्च किया।