आज पहला डिजिटल बजट पेश करेगी दिल्ली सरकार, देशभक्ति पर आधारित होगा बजट
Image Credit: Shortpedia
दिल्ली सरकार आज सुबह 11 बजे पहला डिजिटल बजट पेश करेगी। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया बजट पेश करेंगे। कोरोना महामारी को देखते हुए दिल्ली सरकार ने बजट कॉपी की छपाई न करवाने का फैसला किया। इसकी जगह पूरा बजट डिजिटल फॉर्मेट में होगा। सरकार देशभक्ति बजट पेश करने जा रही है। इसमें आजादी की 75वीं वर्ष से पहले एक साल तक चलने वाले कार्यक्रमों के लिए विशेष बजट का प्रावधान होगा।