DBS बैंक ने चेताया- अभी और गहराएगी भारत में आर्थिक सुस्ती
Image Credit: Shortpedia
सिंगापुर के DBS बैंक ने चेतावनी दी है कि कमजोर मांग और उत्पादन सुस्त होने से भारत में इस साल की दूसरी छमाही में आर्थिक सुस्ती और गहरा सकती है।DBS ने कहा कि तीसरी तिमाही की जीडीपी में बढ़त दर महज 4.3% ही रह सकती है, जबकि दूसरी तिमाही में ये करीब 5% रहने का अनुमान है। इसके पहले कई और एजेंसियां जीडीपी ग्रोथ का अनुमान घटा चुकी हैं।