सीएसई ने कहा- पैकेटबंद जंक फूड पैकेट के सामने की तरफ प्रभावी ढंग से चेतावनी दी जानी चाहिए
Image Credit: Shortpedia
सीएसई का कहना है कि पैकेटबंद जंक फूड पैकेट के सामने की तरफ प्रभावी ढंग से चेतावनी दी जानी चाहिए। सीएसई ने इन खाद्य पदार्थों पर फ्रंट ऑन पैक लेबलिंग के लिए जल्द कानून बनाने की मांग की है। उपभोक्ताओं को नुकसानदेह खाने से बचाने की दिशा में फ्रंट ऑन पैक लेबलिंग एक प्रभावी तरीका है। सीएसई के मुताबिक, फूड पैकेट पर दी जाने जानकारी उपभोक्ताओं को भ्रमित रखती हैं।