80 डॉलर प्रति बैरल के करीब पहुंचे कच्चे तेल के दाम, तीन साल में सर्वाधिक महंगा
Image Credit: Shortpedia
अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें तीन साल में सबसे ज्यादा महंगीहुईं। सोमवार को ब्रेंट क्रूड का भाव 80 डॉलर प्रति बैरल के करीब पहुंचा। डब्ल्यूटीआई का दाम 75 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंचा। दोनों ही ईंधन में लगातार पांचवें दिन उछाल दिखा। ओपेक व अन्य सहयोगी देशों ने उत्पादन बढ़ाने से इनकार करते हुए कहा कि कोरोना के कारण निवेश पर असर पड़ा, जिससे उत्पादन क्षमता प्रभावित हुई।