एसयूवी-सेगमेंट में देश की सबसे सस्ती सीएनजी टाटा पंच लॉन्च
Image Credit: Car Dekho
टाटा मोटर्स ने शुक्रवार को ट्विन सिलेंडर टेक्नोलॉजी के साथ तीन कारों को लॉन्च किया। इसमें पंच आईसीएनजी, टियागो आईसीएनजी और टिगोर आईसीएनजी शामिल हैं। माइक्रो एसयूवी सेगमेंट में पंच आईसीएनजी ट्विन-सिलेंडर तकनीक से लैस भारत की पहली सबसे सस्ती सीएनजी कार है। इसकी शुरुआती कीमत 7.10 लाख रुपए है और 26 Km/Kg माइलेज का दावा किया जा रहा है। पंच 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग वाली सबसे सस्ती सीएनजी कार भी है।