जानें, कहां छपता है भारतीय नोट और कितना आता है खर्च?
Image Credit: Shortpedia
भारतीय करेंसी कहां से आती है? इनकी छपाई कहां होती है और नोट बनाने में कितना खर्चा आता है? ऐसे ही कई सवालों के जवाब हम आपको देंगे। सबसे पहले तो भारत में नोट छापने का अधिकार RBI को है, जिसकी स्थापना 1935 में हुई। नोट की छपाई मध्य प्रदेश के देवास में और महाराष्ट्र के नासिक में होती है। 2000 का नोट छापने में 3.53 रुपये खर्च होते हैं।