बढ़ी कीमतों के कारण इस साल एक महीने में 3 लाख टन प्याज की खपत हुई कम
Image Credit: shortpedia
प्याज उत्पादक राज्यों में बेमौसम बारिश की वजह से इस समय देश प्याज के बड़े संकट से जूझ रहा है| जिस कारण रिटेल मार्केट में प्याज 60 से 150 रुपए प्रति किलो की दर से बिक रहा है| अक्टूबर 2018 में 10.95 लाख टन प्याज की खपत के मुकाबले इस वर्ष अक्टूबर 2019 में केवल 8.01 लाख टन प्याज की ही खपत हुई है। यानी इस वर्ष अक्टूबर में 2.94 लाख टन प्याज कम खरीदा या खाया है।