Climate Change के कारण टॉप कंपनियों के अस्तित्व को खतरा
Image Credit: Shortpedia
WEF की सालाना बैठक में S&P Global ने एक Presentation दी। जिसमें बताया गया कि Climate Change के कारण आधी से ज्यादा टॉप कंपनियों के अस्तित्व को खतरा है। गर्म हवाओं, जंगल की आग, पानी की कमी और तूफानों-चक्रवातों से ग्लोबल तापमान में बढ़ोतरी का खतरा है। जिससे उन कंपनियों की भौतिक संपत्ति को नुकसान होगा। S&P Global की 68 देशों में संपत्तियां हैं। बिजनेस के लिहाज से कंपनी इसे बड़ा खतरा मान रही है।