चीनी प्रॉपर्टी टायकून चेउंग चुंग किउ नें 1850 करोड़ में खरीदी लंदन की यह हवेली
Image Credit: Shortpedia
1830 में लंदन में बनी एक सात मंजिला और 45 कमरों वाली एक हवेली को को चीनी प्रॉपर्टी टायकून चेउंग चुंग किउ ने लगभग 1850 करोड़ रुपये में खरीदा हैं। इस डील के फाइनल होने के बाद यह हवेली लंदन की सबसे महंगी हवेली बन गई है। सऊदी अरब के पूर्व क्राउन प्रिंस सुल्तान अब्दुल अजीज और लेबनान के पूर्व प्रधानमंत्री रफीक हरीरी भी इस प्रॉपर्टी के मालिक रह चुके हैं।