मात्र 100 करोड़ में बिक गया दिवालिया ब्रिटिश कंपनी थॉमस कुक का ब्रांड अधिकार, चीन की इस कंपनी ने खरीदा
Image Credit: shortpedia
शुक्रवार को ब्रिटेन की 178 साल पुरानी ट्रेवल कंपनी थॉमस कुक के ब्रांड को चीन की कंपनी फोसुन ने मात्र 1.1 करोड़ पाउंड यानि 100 करोड़ रुपये में खरीद लिया है. इसके साथ ही फोसुन को थॉमस कुक ब्रांड के अलावा उसकी सहायक इकाइयों होटल चेन कासा कुक और कुक्स क्लब का भी स्वामित्व मिल गया. हालांकि इस खरीदारी से भारत, श्रीलंका और मॉरीशस में चल रही थॉमस कुक पर किसी तरह का कोई असर नहीं पडे़गा.