भारत की राह पर चीन, योगा को बढ़ावा देने के लिए चीन में खुलेंगी 50 शाखाएं
साल 2015 में पीएम मोदी की चीन यात्रा के बाद युन्नान मिंजु यूनिवर्सिटी में भारत-चीन योग कॉलेज खोला गया था. वहीं अब भारत के बाद चीन में सबसे ज्यादा लोग योग दिवस मनाते हैं. ऐसे में कॉलेज ने निर्णय लिया है कि देशभर में 50 शाखाएं खोली जाएंगी. शनिवार को लिजियांग शहर में युन्नान यूनिवर्सिटी में योग कॉलेज की पहली शाखा खोली गई. इस मौके पर डीन चेन लुयने ने कहा कि योग को बढ़ावा देने के लिए 100 योगा सेंटर खोले जाएंगे और शिक्षकों को ट्रेनिंग दी जाएगी और समय-समय पर वर्कशॉप भी आयोजित की जाएगी.