US-चीन ट्रेड वॉर के बीच ड्रैगन ने मांगा भारत का साथ, अमेरिका के खिलाफ एकजुट लड़ने की अपील
Image Credit: shortpedia
अमेरिका-चीन के बीच चल रहे ट्रेंड वॉर के बीच शनिवार को एक नया मोड़ आया है. दरअसल पाकिस्तान के सगे चीन ने ट्रेंड वॉर में भारत को एकपक्षीयता और सरंक्षणवाद के खिलाफ साथ आने की अपील की है. आज नई दिल्ली में नवनियुक्त चीनी राजनयिक सुन वीडोंग ने कहा कि चीन व्यापारिक असंतुलन को लेकर भारत की चिंताओं को समझता है और वह उसके साथ इस संबंध में वार्ता के लिए तैयार है.