सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया बंद करेगा 600 शाखाएं
Image Credit: India Today
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया 600 शाखाओं को बंद करेगा या किसी और शाखा में मिलाएगा। योजना मार्च 2023 तक पूरी होगी। इसकी कुल 4,594 शाखाएं हैं। 13% शाखाओं पर योजना का असर होगा। 2017 में बैंक को 750 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। बता दें बैंक घाटे वाली संपत्तियों को बेचकर उनसे बाहर निकलना चाहता है। दिसंबर तिमाही में बैंक ने 282 करोड़ रुपये का शुद्ध फायदा कमाया था।