2,040 करोड़ की धोखाधड़ी मामले में Hanung Toys के निदेशकों के खिलाफ मामला दर्ज
Image Credit: Shortpedia
12 बैंकों से 2,040 करोड़ की धोखाधड़ी करने पर खिलौना कंपनी हानुंग टॉयज के निदेशकों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ। बैंकों के समूह द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर सीबीआई ने एफआईआर दर्ज की। शिकायत में पीएनबी ने आरोप लगाया कि निदेशकों ने विश्वास तोड़ा, धोखाधड़ी की और धोखे से रकम को ठिकाने लगाया। बैंक ने निदेशकों पर आपराधिक नियमन और धोखाधड़ी में लिप्त होने का आरोप भी लगाया।