जेट एयरवेज की बढ़ी मुसीबतें, यूरोपीय कार्गो कंपनी ने सीज कर दिया प्लेन
Image Credit: Shortpedia
बुधवार को यूरोपीय कार्गो सर्विसेस ने बकाए का भुगतान नहीं होने की वजह से भारत की एयरलाइन जेट एयरवेज के बोइंग 777-300 ER को एम्सटर्डम एयरपोर्ट पर जब्त कर लिया. सूत्रों के मुताबिक, एयरलाइन लीज रेंटल नहीं चुकाने के बावजूद इस प्लेन को धड़ल्ले से विदेश में ऑपरेट कर रही थी. वहीं भुगतान न चुका पाने के वजह से एयरलाइन अपने बेड़े के 75% से अधिक विमानों को खड़ा कर चुकी है.