कनाडा भी उतरा ट्रेड वार में, अमेरिकी सामान पर लगाया टैक्स
Image Credit: nymag.com
लगता है अमेरिका ये मान बैठा है कि दुनिया में वह सबसे बड़ी वैश्विक शक्ति है. लेकिन वह ये भूल गया कि दुनिया में एक दूसरे की जरूरत कभी न कभी पड़ती ही है. भारत और चीन से ट्रेड वार शुरू करने के बाद अब इस वार में कनाडा भी उतर गया है. कनाडा ने भी 12.6 अरब डॉलर के अमेरिकी उत्पादों पर शुल्क बढ़ाया है. इसकी जानकारी कनाडा के प्रधानमंत्री ट्रूडो ने दी. इसमे संतरे का जूस और केचप शामिल है. इससे पहले अमेरिका ने कनाडा के सामान पर 25 फीसदी शुल्क लगाया था