बजट 2020: पार्ट-ए की घोषनाएं पूरीं, पार्ट-बी पढ़ रहीं वित्त मंत्री
Image Credit: Shortpedia
15वें वित्त आयोग की सिफारिशें स्वीकार। 2019-20 में कुल प्राप्ति 19.32 करोड़ और खर्च 26.19 लाख करोड़। अगले साल अनुमानित प्राप्ति 22.24 लाख करोड़ और अनुमानित खर्च 30 लाख करोड़। 2020-21 में अनुमानित नॉमिनल जीडीपी ग्रोथ 10% और अनुमानित राजकोषीय घाटा 3.5%। पूंजीगत खर्चे के लिए सरकार 5.36 लाख करोड़ बाजार से उधार लेगी। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पार्ट-ए में ये घोषनाएं कीं। फिलहाल वो पार्ट-बी पढ़ रही हैं।