बजट 2020: 6,000 किलोमीटर हाईवे, 9000 किलोमीटर इकॉनमिक कॉरिडोर बनेगा
बजट पर वित्त मंत्री बोलीं- हाउसिंग, स्वच्छ पानी, हेल्थकेयर, शिक्षण संस्थान, रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट, वेयरहाउसिंग, सिंचाई जैसे क्षेत्रों में निवेश होगा। रोजगार के भारी अवसर कंस्ट्रक्शन, ऑपरेशन और नई योजनाओं के परिचालन से पैदा होगा। इन्फ्रा एजेंसियां स्टार्टअप में युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित करेंगी। 2,500 किलोमीटर एक्सप्रेस-वे, 9,000 किलोमीटर इकॉनमिक कॉरिडोर, 2,000 किलोमीटर स्ट्रेटेजिक हाईवे बनेगा, दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे, चेन्नई-बेंगलुरू एक्सप्रेस-वे जल्दी बनकर तैयार होगा। 6,000 किलोमीटर हाईवे 2024 तक बनेंगे।