लॉकडाउन से हर हफ्ते 9.37 हजार करोड़ रुपये का होगा नुकसान- ब्रिटिश ब्रोकरेज फर्म बार्कलेज
Image Credit: Shortpedia
ब्रिटिश ब्रोकरेज फर्म बार्कलेज ने बताया कि स्थानीय लॉकडाउन का गंभीर असर होगा और पहली तिमाही में जीडीपी पर 1.40% गिर सकती है। कई राज्यों में यातायात और कारोबार पर प्रतिबंध लगने से इंडियन इकोनॉमी को हर हफ्ते 9.37 हजार करोड़ रुपये का नुकसान होगा। बार्कलेज के मुताबिक, अगर मौजूदा प्रतिबंधों को मई के अंत तक जारी रखा गया तो अर्थव्यवस्था को करीब 80 हजार करोड़ रुपये की चपत लगेगी।