ढाई साल के शीर्ष पर पहुंचा कच्चा तेल
Image Credit: Shortpedia
अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें सोमवार को ढाई साल के शीर्ष पर पहुंच गईं। कारोबार में ब्रेंट क्रूड 76.60 डॉलर प्रति बैरल बिका, जो बाद में फिसलकर 75.98 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ। ऑयल ब्रोकर पीवीएम के विश्लेषक स्टीफन ब्रेनॉक का कहना है संक्रमण में सुधार, तेज टीकाकरण और गर्मी के मौसम में ईंधन की बढ़ती मांग को देखते हुए आगे भी कीमतों में इजाफा हो सकेगा।