क्रिप्टोकरेंसी के समर्थन में डोनाल्ड ट्रंप के भाषण के बाद बिटकॉइन में बड़ी बढ़त
Image Credit: newsbyte
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव की वजह से बीते कुछ हफ्तों में क्रिप्टोकरेंसी बाजार में बड़ा फेर-बदल देखने को मिला है। डोनाल्ड ट्रंप द्वारा अपने प्रो-क्रिप्टो एजेंडे का विस्तार करने और अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदों से बिटकॉइन ने जून के मध्य के बाद से उच्चतम स्तर को छुआ। आज (29 जुलाई) बिटकॉइन में 2.6 प्रतिशत की वृद्धि हुई और सिंगापुर में सुबह 11:40 बजे तक यह 69,462 डॉलर (लगभग 58.16 लाख रुपये) पर पहुंच गई।