विजया और देना बैंक के बाद, अब PNB में 2 बैंकों का हो सकता है मर्जर
Image Credit: DNA India
पिछले साल देना बैंक, विजया बैंक और BOB का विलय हुआ था, लेकिन अब खबर आ रही है कि आने वाले दिनों में BOI, यूनियन बैंक और PNB का विलय भी हो सकता है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, RBI लगातार इस पर काम कर रही है. वित्त मंत्रालय के एक अधिकारी का कहना है कि इन बैंकों का घाटा लगातार बढ़ता ही जा रहा है. मौजूदा वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में मर्जर की प्रक्रिया शुरु हो सकती है.