गूगल-माइक्रोसॉफ्ट के कुल तिमाही के बराबर एपल का तिमाही मुनाफा
Image Credit: shortpedia
अमेरिकी कंपनी एपल को अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 1.58 लाख करोड़ रुपए का प्रॉफिट हुआ। ये किसी अमेरिकी कंपनी का अब तक का सबसे बड़ा मुनाफा है। साथ ही ये गूगल और माइक्रोसॉफ्ट दोनों के कुल मुनाफे के बराबर है। पिछली तिमाही में माइक्रोसॉफ्ट का मुनाफा 82,890 करोड़ रुपए और गूगल का 75,641 करोड़ रुपए रहा। भारत की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज के मुकाबले एपल का मुनाफा साढ़े 13 गुना ज्यादा है।