अभी और 3,000 कर्मचारियों को निकालने की तैयारी में "Uber"
Image Credit: Shortpedia
ऑनलाइन-कैब सेवा देने वाली कंपनी "Uber" ने अपने 3,000 कर्मचारियों को निकालने का फैसला लिया है। इससे पहले भी कम्पनी 3,700 कर्मचारियों को निकाल चुकी है। इसके अतिरिक्त कम्पनी द्वारा वैश्विक स्तर पर 45 ऑफिस बन्द किये गए हैं और कई नॉन-कोर प्रोजेक्ट्स पर निवेश भी घटाया गया है। कोरोना के कारण उत्पन्न हुए आर्थिक संकट के कारण यह फैसला लिया गया है। इससे एक बिलियन डॉलर की बचत होगी।