Swiggy और Zomato को टक्कर देने के लिए अमेजन ने शुरू की ऑनलाइन फूड डिलीवरी सर्विस
Image Credit: Shortpedia
ई कॉमर्स दिग्गज कंपनी अमेजन ने गुरुवार से भारत में फूड डिलीवरी सर्विस शुरू कर दी है। इसकी शुरुआत कंपनी ने बेंगलुरू से की है। कंपनी अपने कंज्यूमर से 'फ्री ऐंड कॉन्टैक्टलेस डिलिवरी, हाइजीन सर्टिफाइड रेस्ट्रॉन्ट्स' का वादा कर रही है।अमेजन ने बकायदा इसके लिए सर्टिफिकेट जारी किया है। हालांकि अभी बेगंलुरू के चार पिनकोड पर ही फूड डिलीवरी उपलब्ध है। वहीं कंपनी की सीधी टक्कर जोमैटो और स्विगी जैसी कंपनियों से है।