31 मार्च के चलते आज खुले हैं सभी सरकारी बैंक, पर कर सकते हैं आप केवल यही काम!
Image Credit: shortpedia
आज वित्तीय वर्ष का आखिरी दिन है. क्लोंजिग ईयर के चलते रविवार को सरकारी लेन-देन के लिए बैंक और ट्रेजरी खुले रहेंगे. आज बैंकों में रोजमर्रा के कामकाज नहीं होंगे, लेकिन ब्रांच में चेक जमा होगी और टैक्स से जुड़े काम भी होंगे, साथ ही RTGS, NEFT सहित सभी ऑनलाइन लेन-देन भी शाम 6 बजे तक किए जा सकेंगे. 31 मार्च के चलते RBI ने सरकारी बैंकों की ब्रांच को आज खोलने का निर्देश जारी कर रखा है.