आरटीआई में खुलासा, वीवीआईपी लोगों पर बकाया है एयर इंडिया का 882 करोड़
Image Credit: Shortpedia
आर्थिक बदहाली झेल रही एयर इंडिया का कर्ज 2018-19 में 58,255 करोड़ रुपये हो गया है। इस बीच हाल ही में एक आरटीआई में खुलासा हुआ कि वीवीआईपी लोगों पर 30 नवंबर 2019 तक एयर इंडिया का कुल 882 करोड़ रुपये अब तक बकाया हैं। वीवीआईपी लोग जैसे राष्ट्रपति, उप-राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री एयर इंडिया की ही विमान सेवाएं लेते हैं। बता दें आरटीआई रिटायर्ड कोमोडोर लोकेश बत्रा ने दाखिल की थी।