गेहूं के निर्यात पर रोक के बाद अब आटे, मैदा और सूजी के निर्यात के लिए लेनी होगी अनुमति
Image Credit: The Edge Markets
केंद्र सरकार ने अब गेहूं के आटे, मैदा और सूजी के निर्यात पर भी प्रतिबंध लगा दिया है। इन कमोडिटी के निर्यातकों को अब 12 जुलाई से गेहूं के निर्यात पर अंतर-मंत्रालयी समिति की मंजूरी की जरूरत होगी।विदेश व्यापार महानिदेशालय ने एक अधिसूचना में कहा है कि गेहूं के आटे की निर्यात नीति मुक्त है, लेकिन इसका निर्यात, गेहूं निर्यात मामले पर बनी अंतर-मंत्रालयी समिति की सिफारिश के अधीन होगा।