अप्रैल में 75% हवाई यात्रियों ने मांगा रिफंड, नुकसान से गुजर रहा विमानन उद्योग
Image Credit: Shortpedia
विमानन उद्योग नुकसान से उबर नहीं रहा है। इस बीच डीजीसीए की मासिक रिपोर्ट बताती हैं कि बीते कुछ महीनों में हवाई यात्रियों द्वारा एयरलाइन कंपनियों से टिकट रिफंड की मांग में वृद्धि हुई है। जोकि बीते 6 महीनों में सर्वाधिक है। अप्रैल में करीब 75% हवाई यात्रियों ने एयरलाइंस के खिलाफ अपनी शिकायतें दर्ज कराईं। नवंबर में 62.4%, दिसंबर में 61.4%, जनवरी में 41% और मार्च में 65.7% रिफंड से संबंधित शिकायतें आई थीं।