एकमुश्त निपटारे के तहत 11 बैंकों को वापस मिले ऋण के 61000 करोड़
Image Credit: YouTube
सोमवार को सरकार ने संसद में बताया कि 11 बैंकों को 4 साल में ऋण राशि के एकमुश्त निपटारे के तहत करीब 61,000 करोड़ रुपये वापस मिले। आंकड़े पिछले 3 साल और दिसंबर 2021 तक के हैं। 11 राष्ट्रीयकृत बैंकों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, पिछले तीन वित्त वर्ष में एकमुश्त निपटान के तहत 38,23,432 मामलों की मंजूरी मिली। इनमें सबसे ज्यादा पंजाब नेशनल बैंक के 8.87 लाख मामले थे।