उत्तर प्रदेश और गुजरात समेत 5 राज्यों को मिले आधे से अधिक नए निवेश प्रस्ताव- RBI
Image Credit: newsbyte
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा किए गए एक अध्ययन के मुताबिक, वित्त वर्ष 2022-23 में बैंक से सहायता प्राप्त निवेश प्रस्तावों में से आधे से ज्यादा निवेश प्रस्ताव 5 राज्यों को मिले हैं। इनमें उत्तर प्रदेश, गुजरात, ओडिशा, महाराष्ट्र और कर्नाटक शामिल हैं। इसके साथ इस अवधि के दौरान बैंक ब्याज दरों में वृद्धि के बावजूद कुल निवेश योजनाओं में 3,52,624 करोड़ रुपये के पूंजी परिव्यय के साथ 79.5 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई जो 2014-15 के बाद सर्वाधिक थी।