चीन से 21 कोरोनारोधी मेडिकल सामान भारत पहुंचा, वेंटिलेटर और पीपीई सूट मंगवाए
Image Credit: Shortpedia
कोरोना के खिलाफ लड़ाई में चीन की मदद स्वीकार करते हुए भारत ने एयर इंडिया द्वारा 4 अप्रैल को चीन से 21 टन मेडिकल सामान, वेंटिलेटर और पीपीई सूट मंगवाए। दूसरी तरफ देश के भीतर कोरोना से जुड़ी सामग्री और अन्य आवश्यक सामान पहुंचाने के लिए विमानों में अधिक स्थान की जरूरतों को देखते हुए डीजीसीए ने एयरलाइंस को विमान के पैसेंजर कंपार्टमेंट में सामान ले जाने की अनुमति दी।