बजट 2020: सफाई के लिए 12,300 करोड़; वॉटर सप्लाई के लिए 3.6 लाख करोड़
Image Credit: Shortpedia
मेडिकल उपकरणों पर लगने वाले टैक्स से अस्पताल बनेंगे। टीबी हारेगा, देश जीतेगा- अभियान लॉन्च करके 2025 तक टीबी को हराया जाएगा। करीब 70,000 करोड़ हेल्थ सेक्टर के लिए प्रस्तावित है। सफाई के लिए वित्त मंत्री की घोषनाएं थीं- ओडीएफ प्लस और सॉलिड वेस्ट कलेक्शन पर फोकस । 12,300 करोड़ रुपये इसके लिए निर्धारित। हर घर पाइप से पानी पहुंचाने के लिए 3.6 लाख करोड़। 10 लाख से ज्यादा आबादी वाले शहरों में स्कीम इसी साल लागू करने का लक्ष्य।