कोरोना के चलते गरीब से अत्यंत गरीब होंगे 10 करोड़ लोग: विश्व बैंक का दावा
Image Credit: Shortpedia
विश्व बैंक ने चेताया है कि कोरोना महामारी के चलते दुनिया भर में करीब 10 करोड़ लोग गरीब से अत्यंत गरीब हो सकते हैं। विश्व बैंक के अध्यक्ष डेविड मालपास ने कहा कि अगर महामारी लंबे वक्त तक रही तो ये आंकड़ा बढ़ भी सकता है। इससे पहले मालपास ने 6 करोड लोगों के गरीब होने की बात कही थी। बकौल मालपास, गरीब देशों की आर्थिक मदद के लिए अमीर देशों को आगे आना पड़ेगा।