1 बिटक्वॉइन की कीमत 64,600 डॉलर तक पहुंची
Image Credit: Shortpedia
बड़े निवेशकों और खुदरा निवेशकों ने जैसे ही बिटक्वॉइन की ओर रुख किया वैसे ही बिटक्वॉइन अपने सर्वकालिक उच्चतम स्तर पर पहुंची। फिलहाल बिटक्वॉइन की कीमत 64,600 डॉलर तक पहुंची। भारतीय मुद्रा के मुताबिक, एक बिटक्वॉइन की कीमत करीब 48.5 लाख रुपये हुई। बिटक्वाइन वर्चुअल करेंसी है। बता दें साल 2009 में शुरू हुई बिटक्वॉइन, दरअसल, एक आभासी मुद्रा है, जिसका इस्तेमाल केवल ऑनलाइन लेनदेन के लिए किया जाता है।